ITI Electrician 1st sem solved paper 2016 (Hindi)
1. कोन सा सुरक्षा चिन्ह दर्शाता है कि किसी कार्य को अवश्य किया जाना चहिए
क निषेध चिन्ह
ख. अनिवार्य चिन्ह
ग चेतावनी चिन्ह
घ सूचना चिन्ह
2. लिक्विफाइड गैसों द्वारा लगी आग को बुझाने के लिए किस श्रेणी का अग्निशामक उपुक्त है
क फोम टाइप अग्निशामक
ख कार्बन टेट्रा क्लोराइड अग्निशामक
ग ड्राई पाउडर अग्निशामक
घ हेलॉन टाइप अग्निशामक
3. विशेष पैटर्न स्क्रू ड्राइवर का नाम बताइये जहां सामान्य स्क्रू ड्राइवर का प्रयोग नहीं किया जा सकता है
क लंडन पैटर्न स्क्रू ड्राइवर
ख कैबिनेट पैटर्न स्क्रू ड्राइवर
ग एलेक्ट्रिसिअन पैटर्न स्क्रू ड्राइवर
घ क्रैंक्ड स्क्रू ड्राइवर
4 चित्र में दर्शाये गए यन्त्र का नाम बताइये
क फ्लैट नोज प्लायर
ख राउंड नोज प्लायर
ग लॉग नोज प्लायर
घ साइड कटिंग प्लायर
5 एल्युमीनियम परमाणु में कितने इलेक्ट्रान होते है
क 13
ख 18
ग 29
घ 43
6 विधुत मात्रा की इकाई है
क एम्पियर/सेकंड
ख कुलॉम
ग म्हो
घ वाट-सेकंड
7 विभवांतर का मापन किया जाता है
क अमीटर द्वारा
ख ओममीटर द्वारा
ग वाल्टमीटर द्वारा
घ वाटमीटर द्वारा
8 इलेक्ट्रिशियन सोल्डर में प्रयुक्त टिन और लेड का कम्पोज़िशन होता है
क 5०% , 5०%
ख 6०%, 4०%
ग 65% , 35%
घ 90% , 10%
9 प्रतिरोध की इकाई होती है
क म्हो
ख वोल्ट
ग ओम
घ एम्पियर
10 किस नियम में, स्थिर तप पर बंद परिपथ में धारा, वोल्टेज और प्रतिरोध के बीच सम्बन्ध का वर्णन किया गया है
क किरचॉफ का प्रथम नियम
ख किरचॉफ का द्वितीय नियम
ग जूल का नियम
घ ओम का नियम
11 विशिष्ट प्रतिरोध (ρ) ज्ञात करने का सूत्र बताएं, जब लम्बाई (l), अनुप्रस्थ क्षेत्र (A), तथा प्रतिरोध (R) ज्ञात हो
क ρ=l /RA ओम /lseh3
ख ρ=RA/ ओम /lseh3
ग ρ=R/Al ओम /lseh3
घ ρ=Al /R ओम /lseh3
12 किरचॉफ के प्रथम नियम के अनुसार, नीचे दर्शाये गए परिपथ से कोन -सा सही विस्तार है
क I1+I4= I2+I3+I5
ख I1+I3= I2+I4+I5
ग I1+I2= I3+I4+I5
घ I1+I3+I4= I2+I5
13 जब P = 100 ओम , Q = 1000 ओम , और S = 130 ओम हो, तो व्हीटस्टोन ब्रिज नेटवर्क में ABCD संतुलित है। Rx का मान बताइए।
क 1300 ओम 13 जब P = 100 ओम , Q = 1000 ओम , और S = 130 ओम हो, तो व्हीटस्टोन ब्रिज नेटवर्क में ABCD संतुलित है। Rx का मान बताइए।
ख 10000 ओम
ग 13000 ओम
घ 15000 ओम
14 निम्न में से कौन -सा पदार्थ विधुत का सुचालक है।?
क रबर
ख तांबा
ग इबोनाइट
घ बैकलाइट
15 कुचालक सामग्री की मुख्य विशेषता है
क अधिक धारा चालन
ख कम यांत्रिक क्षमता
ग उच्च डाईइलेक्ट्रिक क्षमता
घ कम गलनांक
16 निम्न में से कोन-सी विघुत सामग्री नियंत्रण सामग्री वर्गीकरण के अंतर्गत आती है ?
क 3 पिन वॉल सॉकेट 16 एम्पियर /240 वाेल्ट
ख टू वे स्विच फ्लश टाइप 6 एम्पियर /240 वोल्ट
ग बैटन लैम्प होल्डर 6 एम्पियर /240 वोल्ट
घ रिवायरेबल फ्यूज 5 एम्पियर
17 MCCB का तात्पर्य है
क Miniature Current Circuit Breaker
ख Maximum Current Circuit Breaker
ग Moulded Cabinet Circuit Breaker
घ Moulded Case Circuit Breaker
18 लैड एसिड बेटरी में प्रयुक्त विधुत अपघट्य है
क सिल्वर पोटेसियम सायनाइड
ख तनु सल्फ्यूरिक एसिड
ग अमोनियम क्लोराइड
घ पोटैशियम हाइड्रोकसाइड
19 1.5 वोल्ट और 8 Ah रेटिंग के चार सेल बैटरी से समानांतर क्रम से जोड़े जाते है, तो बैटरी की वोल्टेज रेटिंग क्या होगी
क 1.5 वोल्ट
ख 4.5 वोल्ट
ग 6.0 वोल्ट
घ 10.0 वोल्ट
20 लिथियम सेल में धनात्मक इलेक्ट्रोड के रूप में प्रयुक्त सामग्री है
क लिथियम
ख कार्बन
ग ज़िंक
घ मॅग्नीज़ डाइऑक्साइड
21 बैटरी की क्षमता व्यक्त की जाती है
क वाट-घंटा में
ख एम्पियर /सेकंड में
ग एम्पियर -घण्टा में
घ किलोवाट में
22 जब बैटरी को बहुत कम दर पर अर्थात सामान्य दर से २ से ३% तक लम्बी अवधि के लिए चार्ज किया जाता है, तो इसे कहेंगे
क सतत धारा चार्ज
ख ट्रिकल चार्ज
ग सतत वोल्टेज चार्ज
घ रेक्टिफायर चार्ज
23 लैड एसिड बैटरी में बकलिंग दोष उतपन्न होने का कारण है
क सेल को लम्बी अवधि के लिए डिस्चार्ज स्तिथि में रखना
ख प्लेटों के बीच शार्ट सर्किट होना
ग ओवेरचार्जिंग और डिस्चार्जिंग
घ बैटरी पर ओवरलोड
24 चित्र में किस प्रकार की फाइल दर्शायी गई है
क सिंगल कट फाइल
ख डबल कट फाइल
ग रैस्प कट फाइल
घ कर्व कट फाइल
25 किस सामग्री का प्रयोग हैमर का हेड बनाने में किआ जाता है?
क ड्राप-फोर्ज्ड कार्बन स्टील का
ख हाई कार्बन स्टील का
ग नर्म इस्पात का
घ ढलवां लोहे का
26 फील्ड सर्फेस की स्कवायरनेस की जाँच करने में किस यन्त्र का प्रयोग किया जाता है ?
क स्ट्रेट एज
ख ट्राई स्क्वायर
ग यूनिवर्सल सर्फेस गेज
घ स्टील रूल
27 लकड़ी के कील निकलने में किस प्रकार के हैमर का प्रयोग किया जाता है?
क बाल पिन हैमर
ख क्रॉस पिन हैमर
ग स्ट्रेट पिन हैमर
घ कलॉ हैमर
28 कुंजी मार्ग और खांचे काटने में किस प्रकार की चीजल का प्रयोग किया जाता है?
क फ्लैट चीजल
ख क्रॉस कट चीजल
ग डायमंड पॉइंट चीजल
घ हाफ राउंड नोज चीजल
29 ड्रिलिंग कार्य समाप्त होने पर सॉकेट से ड्रिल को आसानी से निकालने में किस उपकरण का प्रयोग किया जाता है ?
क टैंग
ख ड्रिल चक
ग ड्रिफ्ट
घ स्लीव
30 एक टैप सैट में कितने टैप होते है
क 2
ख 3
ग 4
घ 5
31 निम्न चित्र में से कौन-सा टिनमैन रिवेट
32 धातु की पतली चादरों को काटने में किस यंत्र का प्रयोग किया जाता है?
क कटिंग प्लायर
ख स्ट्रेट स्निप
ग फ्लैट नोज़ पलायर
घ चीजल
33 घरों में प्रयोग किये जाने वाते बर्तनों में किस प्रकार की शीट मैटल का सर्वाधिक प्रयोग होता है
क टिन प्लेटर
ख GI शीट
ग कॉपर शीट
घ एल्युमीनियम शीट
34 डायमैग्नेटिक पदार्थ का उदाहरण है
क एल्युमीनियम
ख बिस्मथ
ग मैगनीज
घ कॉपर
35 फ्लक्स धनत्व (B) की इकाई है
क ऐम्पियर -टर्न
ख वेबर
ग वेबर/मी 2
घ ऐम्पियर टर्न/वेबर
36 निम्न में से कोन -सा चालकता के विधुतीय शब्द के समान चुंबकीय शब्द है?
क रिलेस्टेन्स
ख फ्लक्स धनत्व
ग पांरगम्यता
घ स्थायित्व
37 पारगम्यता की इकाई है?
क ऐम्पियर-टर्न
ख वेबर/मी 2
ग इकाई-रहित
घ टेस्ला
38 चुंबकीय क्षेत्र तीव्रता (H) ज्ञात करने का सूत्र है
39 एक पिको फैराड (pF)=........
क 10&12μ F
ख 10&9μ F
ग 10&6μ F
घ 10&3μ F
40 भारत में AC सिंगल फेस लाइटिंग परिपथ की मानक वोल्टेज कितनी है
क 220 वोल्ट
ख 230 वोल्ट
ग 240 वोल्ट
घ 250 वोल्ट
41 आवृति का व्यूत्क्रम जाना जाता है
क समय अवधि के रूप में
ख एम्प्लीट्यूड के रूप में
ग समय नियतांक के रूप में
घ रेज़ोनेंस के रूप में
43 यदि RMS वोल्टेज (V rms ) 240 वोल्ट हो, तो AC सिंगल फेस परिपथ में अधिकतम वोल्टेज (V max) होगा?
क 389.45 वोल्ट
ख 376.76 वोल्ट
ग 339.46 वोल्ट
घ 252.0 वोल्ट
घ 252.0 वोल्ट
46 ताँबे से निर्मित अर्थ इलेक्ट्रोड प्लेट की मोटाई .......... से
कम नहीं होनी चाहिए।
क 3.00 मिमी
ख 3.15 मिमी
ग 6.00 मिमी
घ 6.3 मिमी
47 अर्थ इलेक्ट्रोड प्रतिरोध को। ......... स्वीकार्य मान तक कम किया जा सकता है।
क अर्थ इलेक्ट्रोड का आकर बढ़ाकर
ख अर्थ इलेक्ट्रोड का आकर घटाकर
ग अर्थ इलेक्ट्रोड के लिए गार्ड प्रदान करके
घ अनेक अर्थ इलेक्ट्रोड को समांतर क्रम में जोड़कर
48 जर्मेनियम पदार्थ का बैरियर पोटेंशियल है
क 0.7 V
ख 0.5 V
ग 0.3 V
घ 0.2 V
49 यदि अर्ध तरंग दिष्टकारी का AC वोल्टेज १२ वोल्ट है, तो आउटपुट DC वोल्टेज होगा
क 12 V
ख 6V
ग 5.4 V
घ 4.5V
50 सिलिकॉन परमाणु के सबसे बाहरी कक्ष में कितने इलेक्ट्रान होते हैं ?
क 3
ख 4
ग 5
घ 14
Comments
Post a Comment